इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम परिषद द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नवाचार, स्वच्छता, सतत विकास एवं जनहितकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करते हुए अपने सफल तीन वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में आज (मंगलवार को) शाम 6 बजे से इंदौर शहर के सभी 85 वार्डों में भव्य समारोहों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की विशेषता यह रहेगी कि सभी वार्डों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की सहभागिता के साथ वार्ड स्तरीय समारोह होंगे, जिनमें दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया जाएगा तथा निगम परिषद के तीन वर्षों की उपलब्धियों और विकास यात्रा का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर निगम द्वारा किए गए उल्लेखनीय विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री वीडियो का प्रदर्शन भी सभी वार्डों में किया जाएगा, जिससे आम नागरिक निगम परिषद की उपलब्धियों से प्रत्यक्ष अवगत हो सकें।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह का मुख्य कार्यक्रम वर्ल्ड कप चौराहा पर आयोजित किया जाएगा, जहां से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल माध्यम से सीधे तौर पर समारोह से जुड़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण सभी 85 वार्डों में किए जा रहे कार्यक्रम स्थलों पर किया जाएगा, ताकि समस्त नागरिक इस गौरवपूर्ण उपलब्धि में सहभागी बन सकें।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल निगम परिषद की तीन वर्ष की विकास यात्रा को साझा करना है, बल्कि जनसहभागिता के माध्यम से आगामी वर्षों के लिए जनविश्वास को और सुदृढ़ करना है। नगर निगम परिषद का यह तीन वर्षीय कार्यकाल इंदौर के सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और जनहितकारी सेवाओं की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध हुआ है।
You may also like
बिहार : तेज प्रताप का वीवीआईपी पार्टी से गठबंधन, कहा- तेजस्वी के साथ हमेशा रहेगा मेरा आशीर्वाद
पाकिस्तान: तहरीक-ए-इंसाफ ने किया विरोध प्रदर्शन, इमरान खान को रिहा करने की मांग
टिस्का चोपड़ा ने दोस्त आस्था को घुमाया मुंबई का आइकॉनिक 'कैफे मोंडेगार'
ˈसावधान! बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें
राजस्थान में मजदूरी कर रहे बिहारी युवक के खाते में अचानक आए खरबों रुपये, इतने ज़ीरो देखकर खुद गिनती भूल गया