प्रतापगढ़ । जिले के धमोत्तर थाना क्षेत्र के बिल्लीखेड़ा गांव में गुरुवार को हुई डबल मर्डर की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव के लोग जब गहरी नींद में थे, तभी एक घर में खून की नृशंस कहानी लिखी जा रही थी। आरोपित प्रेमचंद ने पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा, फिर अपने ही बेटे पर वार किया। हालांकि बेटा किसी तरह वहां से भाग निकला और जान बचाई। इसके बाद आरोपित सीधे अपने बड़े भाई मूलचंद के घर पहुंचा और उस पर भी हमला कर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं, उसने भाई के बेटे मनोज पर भी वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हत्या के बाद भी आरोपित खौफनाक सिलसिला थमा नहीं। वह अपने बेटे की तलाश में भटकता रहा। इस बीच गांव वालों को पूरे घटनाक्रम की खबर लग गई। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई, आरोपित का पीछा कर उसे काबू में लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी बी. आदित्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपित बेरोजगार था और पत्नी व भाई उस पर काम करने का दबाव बनाते थे। प्रारंभिक जांच में यही कारण सामने आया है कि इसी नाराजगी में उसने यह कदम उठाया। पुलिस का मानना है कि आरोपित पूरे परिवार का खात्मा करने और फिर खुदकुशी की योजना बना चुका था। पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। गांव में वारदात के बाद से दहशत का माहौल है और लोग इस निर्मम घटना से स्तब्ध हैं।
You may also like
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर की संजीवनी!ˈˈ इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों काˈˈ हिसाब 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राज
आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिलाˈˈ एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…
बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेत औरˈˈ इसके तुरन्त असरदार समाधान
इस गांव में ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एक किडनी खानेˈˈ की प्लेट से जुड़ी है वजह