
उज्जैन। इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर के ब्रिज पर शनिवार सुबह एक बस ने ओवर टेक के चक्कर में ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इंदौर रोड पर 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, वहीं एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में मशक्कत करना पड़ीनानाखेड़ा थाना एसआई सुरेश ने बताया कि उज्जैन से इंदौर की तरफ जा रही है रॉयल बस क्रमांक जीजे 02 डब्ल्यू 1032 का चालक लापरवाहीपूर्वक रांग साइड से तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक ऑटो एमपी 13 आर 2839 को टक्कर मार दी। त्रिवेणी ब्रिज पर हुई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस चालक ऑटो को 5 मीटर तक घसीट कर ले गया। हादसे में ऑटो चालक समेत दाे लाेगाें की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी रमेश ने बताया कि दुर्घटना होने पर बस में बैठी सवारी घबरा गई। मौका देख कर रॉयल बस का चालक भी भाग गया। इस वजह से पुल पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं बस में सवार लाेगाें काे दूसरी बस से रवाना किया गया।
इंदौर रोड पर 5 किमी लगा लंबा जाम
इंदौर रोड पर सिक्स लेन का काम चल रहा है वहीं त्रिवेणी ब्रिज का एक हिस्सा चालू है ब्रिज पर एक्सीडेंट होने से दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क पर खड़े थे वहीं आटो में सवार दोनो युवकों के शव भी सड़क पर पड़े थे। नतीजतन इंदौर रोड पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया अवागमन करने वाले लोग 1 घंटे तक जाम में फंसे रहे वंही स्कूल बसें भी जाम में फंसी रही।
45 मिनट तक सड़क पर पड़े रहे शव
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि प्रशांति धाम पॉइंट लगा है। तभी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि त्रिवेणी ब्रिज पर एक्सीडेंट हुआ है। किसी बस ने ऑटो टक्कर मारी है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर एंबुलेस को सूचना दी। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को राहगीरों की मदद से पुलिस ने आटो और बस को साइड में करवाया जिसके बाद जाम खुला। वहीं एंबुलेस चालक का कहना है कि 45 मिनट जाम लगा होने के कारण एंबुलेस को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हो गई। 45 मिनट तक शव सडक़ पर पड़े रहे। दोनों शवों को चरक अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया है। अभी दोनों की शिनाख्त नहीं हुई है। इतना पता चला कि मरने वालों में एक ऑटो चालक भी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।
You may also like
KL Rahul ने दोहराया इतिहास, लॉर्ड्स में दो टेस्ट शतक जड़ने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज़
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
श्मशान घाट में कार में महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाए भाजपा के जिला मंत्री, ग्रामीणों से बोले- भैया मैं तुम्हारे पैर पकड़ रहा हूं…, देखिए वीडियो
Jackie Shroff Visits Rajasthan: अभिनेता ने किया लोहार्गल धाम में सूर्यनारायण मंदिर का दर्शन, बोले- 'अद्भुत ऊर्जा का अनुभव'
होटल में कार्रवाई के दौरान मीडियाकर्मियों को हटाने की कोशिश! कोतवाल ने दिया तुगलकी फरमान, पर सच छिप न सका