खरगोन। जिला रोजगार कार्यालय खरगोन द्वारा जिले के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज (बुधवार को) कृषिधन बॉयोकेयर प्रा.लि. इंदौर के माध्यम से सेल्स ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर पुराना कलेक्ट्रेट कार्यालय बस स्टैंड के सामने खरगोन में आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक निर्धारित की गई है तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ इंसेंटिव, पीएफ एवं ईएसआई की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता की अंकसूचियां, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07282-232787 पर संपर्क किया जा सकता है।
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम मुझसे नाराज़ हो क्या?
नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाता था शख्स 1 दिन बना रहा था साली का वीडियो फिर जो हुआ`
किम जोंग और पुतिन को बुलाकर अमेरिका को क्या दिखाना चाहता है चीन
Petition Against Online Money Games Banning Law : ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध वाले नए कानून के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका, 30 को होगी सुनवाई
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर, लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप`