नवादा: नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला स्थित हनुमान नगर कॉलोनी में रविवार की रात्रि चोरी की भीषण घटना हुई है। जहां नवादा सदर अस्पताल से सेवानिवृत नर्स मांडवी कौशिक के घर चो चोरों ने घर में रखें लगभग 50 लाख का गहना और 10 लाख रुपया नगद की चोरी हुई है।जिसके बाद मुहल्ले में दहसत का माहौल कायम हो गया। घटना तब हुई जब घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। परिजनों ने बताया कि उनके हनुमान नगर स्थित पुराने वाले घर में नगद और गहना रखा हुआ था। ठीक उसी घर के सामने उनका नया मकान था। उनके पति रात में खाना खाने के लिए घर गए हुए थे। इसी दौरान पुराने घर में किसी ने घर में घुसकर अलमीरा में रखे नगद और गहने चुराकर फरार हो गया। सबसे बड़ी बात की घर में एक भी ताला नहीं टूटा हुआ था और ना ही गोदरेज का ताला टूटा था। घर में किसी पहचान के ही व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसे बखूबी पता था कि घर का चाबी और अलमीरा का चाबी कहा था। इस घटना की जानकारी तब हुई जब उसके पति खाना खाकर पुराने वाले घर में लौटे। इस घटना के तत्काल बाद परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी ।जहां नगर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया। इस मामले में घर के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
You may also like
अनुपम खेर ने शुरू की डांस क्लास, 'तौबा तौबा' पर सीखा हुक स्टेप
Salman Khan: सिकंदर के फ्लॉप होने का ठिकरा फूटा सलमान पर तो अब एक्टर ने डायरेक्टर को दिया ये जवाब
मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में प्रसूता की मौत पर हंगामा, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच
उद्धव और राज ठाकरे की मुलाकात अर्थविहीन, जनता काम के आधार पर चुनेगी अपना नेता: रामकदम
दुर्गापुर गैंगरेप मामला : दो और आरोपित गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारियों की संख्या हुई पांच