पूर्वी चंपारण। जिला के रक्सौल-घोड़ासहन नहर कैनाल रोड के नोनियाडीह साइफन पुल पर एक बार फिर हादसा हुआ है। शनिवार की तड़के सुबह बैरगनिया से रक्सौल लौट रही बारात की कार तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर नहर में जा गिरी। कार में सवार 6 लोगों में से 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायल कार सवार को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।घायलो में दो लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगो के अनुसार इस मार्ग पर नोनियाडीह साइफन पुल का रेलिंग काफी दिनो से टुटा है,यहां तीखा मोड़ होने के कारण लगातार हादसा हो रहा है। लोगो ने बताया हर महीने यहां 3-4 वाहन नहर में गिरते हैं।सबसे बड़ी बात है,कि इस समय नहर में पानी नही है,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने पुल के टुटे रेलिग की मरम्मत कराने की मांग प्रशासन से की है।
You may also like
बीसी रोड पर कैंडल मार्च, पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया
मढ़ बाग में उत्तमी देवी के वार्षिक दिवस पर भव्य समारोह
महाराजा हरि सिंह जी की पुण्यतिथि पर रघुनाथ मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की गई
जेकेएनसी उधमपुर ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए शोक सभा आयोजित की
सरकार से रामबन में बादल फटने और बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास का आग्रह किया