नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें याद किया। भाजपा ने आज सुबह एक्स पर लिखा, '' मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।''
सनद रहे वीर सावरकर पहले ऐसे पहले देशभक्त हैं, जिन्होंने एडवर्ड सप्तम के राज्याभिषेक समारोह का उत्सव मनाने वालों को त्र्यम्बेकश्वर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर कहा था कि गुलामी का उत्सव मत मनाओ। यह भी इतिहास में दर्ज है कि विदेशी वस्त्रों की पहली होली पुणे में 07 अक्टूबर, 1905 को वीर सावरकर ने जलाई थी। इसीलिए अगर स्व के आलोक में तप, त्याग और तितिक्षा जैसे गौरवशाली भारतीय मूल्यों को मिट्टी में गूंथकर यदि एक हिंदुत्व की मूर्ति गढ़ी जाए, तो उस मूर्ति का नाम होगा वीर विनायक दामोदर सावरकर होगा। वीर सावरकर वही क्रांतिवीर हैं जिन्हें ब्रितानी हुकूमत ने क्रांति के अपराध में काला-पानी का दंड देकर 50 वर्ष के लिए अंडमान की सेलुलर जेल डाल दिया था।
You may also like
छात्रों के लिए खुशखबरी! ITI कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन की अंतिम तारीख और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
GT vs MI: Shubman Gill के पास MS Dhoni को पछाड़ने का मौका, एलिमिनेटर मैच में धमाल मचाकर रच सकते हैं इतिहास
40 साल की उम्र के बाद इन दो महिलाओं ने शुरू किया फैशन ब्रांड, कम निवेश से की थी शुरुआत, आज करोड़ों में कमाई
Income Tax Notice : कैश लेनदेन से बचें, वरना आ सकता है इनकम टैक्स नोटिस
गूगल पिक्सल सीरीज: 2025 में स्मार्टफोन की दुनिया में क्रांति लाने को तैयार!