पटना। बिहार में बारिश का दौर थम गया है। लोगों को अब उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब 1 सितंबर से मौसम के बदलने के आसार हैं। बिहार में इन दिनों बारिश का दौर थम गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से सामना करना पड़ रहा है। मौसम ने 32 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति केवल शनिवार तक ही रहेगी, इसके बाद फिर से हल्की बारिश होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और भागलपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, पटना और गया सहित 28 जिलों में मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
इधर, गंगा नदी पटना और मुंगेर में उफान पर है, जबकि बक्सर में कर्मनाशा नदी का पानी स्टेट हाइवे तक पहुंच गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, पटना, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, लखीसराय, मधेपुरा और नालंदा समेत 502 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। दूसरी ओर पटना में झमाझम बारिश और नदियों के उफान के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
You may also like
जिस ट्रक ड्राइवर के नाम से कांपती थी रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश`
ट्रंप को भारत पर लगाया गया टैरिफ वापस लेना ही पड़ेगा : स्वामी रामदेव
साप्ताहिक शेयर समीक्षा- अमेरिकी टैरिफ के कारण शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, पूरे सप्ताह बना रहा बिकवाली का दबाव
फतेहपुर के 300 विद्यार्थियों ने कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी कला का किया प्रदर्शन
किरोड़ी लाल मीणा का गहलोत को करारा जवाब, मानेसर कांड के राज़ खोलते ही सियासी गलियारों में मचा हड़कंप