
जोधपुर। शहर के निकटवर्ती लूणी तहसील के गांवों में पिछले तीन दिन से आतंक मचा रहे लकड़बग्घों को पकडऩे का सिलसिला जारी है। लकड़बग्घे अब तक दस लोगों को शिकार बना चुके है। पुलिस और वन विभाग की टीमें इनके पीछे लगी हुई है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने दो लकड़बग्घों को मार दिया गया। तीन चार और भी आसपास के गांवों में बताए जाते है। इनसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है। आज सुबह भी एक व्यक्ति पर लकड़बग्घे ने हमला किया था। वह जख्मी हो गया। ग्रामीण की तरफ से वीडियो बनाकर डाला गयापहले इनको लेकर ग्रामीणों द्वारा कयास लगाया जा रहा था कि वह अज्ञात जानवर है। मगर धीरे- धीरे स्थिति स्पष्ट होने पर उसका लकड़बग्घे के होना पता लगा। वन्य जीव बचाव दल उडऩदस्ता के अधिकारी गणपत सिंह फॉरेस्टर के अनुसार शिकारपुरा में मृत अवस्था में पाया जानवर भेडिय़ा अथवा लकड़बग्घा है। इसके अलावा रविवार रात को काकाणी में मृत अवस्था भेडिय़ा मिला था, दोनों को जोधपुर रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है। आज सुबह लूणी नदी क्षेत्र में तीसरा भेडिय़ा दिखाई दिया है जिसको सर्च किया जा रहा है। पांच छह लकड़बग्घा अथवा भेडि़ए हो सकते है।
You may also like
प्रशांत किशोर बोले, 'अगर हमारे 10-20 विधायक जीते तो कह दूंगा जिसे जिस पार्टी में जाना है जाए'
राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम विजेता
केंद्र सरकार ने लाइवस्टॉक हेल्थ डिजीज कंट्रोल के लिए जारी किए 411 लाख
राजनीतिक चंदा व बोगस ट्रांजैक्शन केस, आईटी ने अकाउंटेंट कन्हैयालाल व बेटे आशीष के ठिकानों पर छापे,
सीना फट गया पैर की खाल उधड़ी मोबाइल पर बातˈ करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत