पटना। पहलगाम में हुए आतंकी हमले करने वाले तीन आतंकवादियों का स्केच जारी किया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से दो का हुलिया बिहार की राजधानी में घूम रहे दो युवकों से मिला है। खुफिया एजेंसियों से यह जानकारी पटना पुलिस को दी। इसके बाद पटना पुलिस की एक्टिव हुई और इनकी तलाश में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कुल तीन युवकों को फ्रेजर रोड इलाके से हिरासत में लिया। पूछताछ चला कि तीन दरभंगा के हैं और यहां पर कारोबार करते हें। पुलिस ने तीनों के बारे में दरभंगा पुलिस से जानकारी ली। खुफिया एजेंसियों को भी सारी जानकारी दी। इसके बाद तीनों को पीआर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिा।
करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने खोज निकाला
पुलिस की जांच में पता चला कि तीन में से दो युवक पटना में डाकबंगला इलाके में सड़क पर खड़े होकर तस्वीरें खींच रहे थे। इसी दौरान खुफिया एजेंसियों ने पटना पुलिस की जानकारी दी। पुलिस यहां फौरन पहुंच गई लेकिन दोनों युवक यहां नहीं मिले। इसके बाद सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर दोनों की खोजबीन शुरू की। करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने दोनों को फ्रेजर रोड के एक अपार्टमेंट से खोज निकाला। इनके साथ एक अन्य युवक भी था। वहीं तस्वीर खींचने के बाद युवकों ने कहा कि पहली बार पटना आए थे। दोस्त को फोटो भेजने के लिए सेल्फी ले रहे थे।
सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों की तलाश में जुटी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों की तलाश में जुटी है। हेलीकॉप्टर, ड्रोन से आतंकियों की तलाश की जा रही है। जांच में चार आतंकियों के बारे में जानकारियां सामने आई हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने हमला करने वाले तीन आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं।
You may also like
बुराइयों की जड़ मानी जाने वाली शराब को आखिर सेना के जवानो को पिने की छूट क्यों दी जाती है? यहाँ मिलेगा सही जवाब ⤙
मजेदार जोक्स: दामाद, सास से कहता है.. सासु माँ आप की लड़की में.. दिमाग नाम की चीज ही नहीं है ⤙
ट्रांसफॉर्मर में लग गई आग तो पानी से ही बुझाने लगे लोग, वीडियो देख यूजर्स बोले- इससे अच्छा तांत्रिक बुला लेते ⤙
पुलिसवाले ने सांप की जान बचाने के लिए मुंह से दिया CPR, वापस जिंदा हुआ तो फिर हुआ ऐसा… ⤙
पत्नी के पंचायत सचिव के साथ रहने का मामला: पति ने लगाए गंभीर आरोप