
राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र में स्थित छापीडेम में रविवार सुबह दोस्तों के साथ नहाने गए 21 वर्षीय युवक की गहरे में पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार मूंदड़ा काॅलोनी जीरापुर निवासी 21 वर्षीय गौरव पुत्र दिलीप पांचाल की छापीडेम में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को डेम से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है गौरव अपने दोस्तों के साथ छापीडेम पर नहाने गया था, तभी काई लगी सीढ़ियों से उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया, हालांकि मौजूद गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए डेम में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया,लेकिन देर हो चुकी थी उल्लेखनीय है कि युवक के पिता प्राइवेट कंपनी में मुनीम का काम करते है । वहीं युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। युवक सहित उसके दोस्त अनतैराक बताए गए हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
You may also like
India में बिना पासपोर्ट के रह सकेंगे पाकिस्तान सहित इन देशों के अल्पसंख्यक, सरकार ने दे दी है अनुमति
अमांता हेल्थकेयर का IPO : क्या आपको आवेदन करना चाहिए? GMP और सब्सक्रिप्शन की जानकारी
Noise की स्मार्टवॉच में है 7 दिन की बैटरी और 150+ वॉच फेसेस, जानें डिटेल्स!
56वीं GST परिषद बैठक: दो-स्लैब कर सुधार से बोझ कम होगा और खर्च बढ़ेगा
खाने के शौकीनों के लिए बुरी खबर, दीपिंदर गोयल की Zomato ने त्योहारी सीज़न से पहले प्लेटफ़ॉर्म शुल्क 20% बढ़ाया