बांसवाड़ा । बांसवाड़ा शहर के मदारेश्वर रोड स्थित रज़ा नगर में शुक्रवार दोपहर में शॉर्ट सर्किट के कारण एक बिस्तर की दुकान और मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान और मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
दुकान में बिस्तर बनाने के लिए बड़ी मात्रा में रुई रखी हुई थी, जिससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से लाखों रुपये का नुकसान जरूर हुआ है। स्थानीय निवासी शाहरुख ने बताया कि रज़ा नगर निवासी अब्दुल वाहिद पुत्र अब्दुल सत्तार के मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। मकान के निचले हिस्से में बिस्तर की दुकान थी, जिसमें सारा सामान जल गया।
You may also like
लाल बाल वाला ये रामबुतान फल खाकर बढ़ जाती है प्रजनन क्षमता, कैंसर जैसी बीमारी भी नहीं होती、 ⤙
15 साल की लड़की ओरल सेक्स से हुई प्रेग्नेंट डॉक्टरों ने बताया कैसे हुआ ये चमत्कार ⤙
Honeymoon पर गए कपल के साथ हुआ तगड़ा धोखा, लग्जरी होटल बोलकर ऐसी जगह पहुंचा दिया कि…, ⤙
मुंबई में साइबर ठगी: 40 बैंक ग्राहकों से लाखों की धोखाधड़ी
मां ने उजाड़ा बेटी का घर, दामाद संग हनीमून मना हो गई प्रेग्नेंट, तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी ⤙