अररिया।सावन के महीने में इस क्षेत्र से हजारों की संख्या मे सुल्तानगंज-देवघर जाने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने पांच ट्रिप वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है।जिस शिव भक्तों में हर्ष है।सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पहल पर श्रावणी स्पेशल ट्रेन परिचालन की स्वीकृति मिली है।
इस बात की जानकारी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के रेल प्रतिनिधि सह इंडो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी ने बताया कि इस ट्रेन के परिचालन के लिए सांसद ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल एवं पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिविजन के डीआरएम को पत्र भेजकर ट्रेन को चलाए जाने की अनुशंसा की थी।
सांसद के सार्थक पहल पर इस क्षेत्र से पहली बार श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन संभव हुआ है। आगामी 10 जुलाई से 7 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को ट्रेन संख्या 05716 कटिहार से अपराह्न 2:20 पर खुलकर पूर्णिया से 3:00 बजे अररिया कोर्ट से 3:58 पर तथा फारबिसगंज से सांयकाल 5:05 पर नरपतगंज से 5:33 पर प्रस्थान कर सुपौल, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर होते हुए मध्य रात्रि 00.47 पर सुल्तानगंज पहुंचेगी तथा वहां से भागलपुर, बांका होते हुए शुक्रवार को अहले सुबह 4:15 पर देवघर पहुंचेगी।इस ट्रेन का ठहराव कसवा, जलालगढ़, अररिया, सिमराहा, प्रतापगंज, राघोपुर में भी दिया गया है ।
इस ट्रेन की संरचना में 3 एसी के तीन ,2एसी के एक, स्लीपर श्रेणी के पांच एवं सामान्य श्रेणी के 4 कोच होंगे। जिनका आरक्षण रेलवे की कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली पर उपलब्ध है।
इस इस महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेन के परिचालन हेतु सांसद प्रदीप सिंह के प्रति डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, राजा मिश्रा, बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन के सदस्य मदनलाल मंडल ,रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन, स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप कनौजिया ,सुभाष अग्रवाल, फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, संरक्षक अजातशत्रु अग्रवाल, नागरिक संघर्ष समिति के सचिव रमेश सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा, रेल संघर्ष समिति के प्रवक्ता पवन मिश्रा ,पूनम पांडीया, रेल पैसेंजर्स एक्टिविस्ट चंदन भगत आदि ने आभार जताया है।
You may also like
दिल्ली-NCR में अगले 2 दिन येलो अलर्ट! जानें कब-कब होगी तेज बारिश पूरे हफ्ते
PM Kisan 20वीं किस्त की तारीख घोषित! करोड़ों किसानों के खाते में आएंगे पैसे, तुरंत चेक करें लिस्ट
म्यांमार में यंगून-मंडाले एक्सप्रेसवे पर अब तक 94 सड़क हादसे, 28 की मौत, 219 घायल
Mumbai News: 'मुंबई में निर्दोष हिंदुओं को पहलगाम की तरह उनकी भाषा पूछकर पीटा गया', BJP नेता आशीष शेलार का चौंकाने वाला बयान
बिहार में एसआईआर का प्रारंभिक चरण पूर्ण, अब तक 1.69 करोड़ गणना फॉर्म एकत्र