
भोपाल । देश की विधानसभाओं में गठित होने वाली समितियों की प्रणाली की समीक्षा के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में सात राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की एक समिति गठित की गई है। इस समिति की प्रथम बैठक आज (सोमवार को) प्रातः 10:30 बजे से मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय भवन में आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे।
मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, हिमाचल विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष मिंगमा नोरबू शेरपा, ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी भाग लेंगे। बैठक में विधान मंडलों में समिति प्रणाली की समीक्षा की जाएगी एवं उन्हें सुदृढ़ बनाने पर विचार मंथन होगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा की समितियों की प्रणाली की समीक्षा हेतु यह पहली बैठक आयोजित की जा रही है। इसी को आधार बनाकर नई व्यवस्था देशभर के राज्यों में लागू करने के लिए बैठक के मिनट्स लोकसभा में प्रस्तुत किए जाएंगे।
You may also like
इजराइल के हवाई हमले में हमास के तीन खूंखार आतंकवादी समेत 10 मारे गए
दीपक तिजोरी ने अपने 35 साल लंबे फिल्मी करियर के उतार-चढ़ावों को साझा किया
पुलिस ने नकली नोटों से 40 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, चार गिरफ्तार
रेवाड़ी में चोरों ने किया एटीएम लूटने का प्रयास, व्यापारियों में रोष
झारखंड : सेना भर्ती रैली 22 अगस्त से 04 सितंबर तक रांची के खेलगांव में