
लखनऊ। सीएम योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत महिला सम्मान और उनसे संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने के साथ ही जागरूक करने के निर्देश हैं। निर्देशों का पालन करते हुए डीजीपी सहित पुलिस कमिश्नर मिशन शक्ति पर जोर दे रहे हैं। वहीं मड़ियांव थाना क्षेत्र की अजीज नगर चौकी पर एक महिला ने चौकी से भगाने का आरोप लगाते हुए एसीपी से शिकायत की। महिला का कहना था कि उनके घर में बीते 21 सितंबर को चोरी हुई। मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस उन्हें लगातार गुमराह करती रही। महिला थाने गई तो उसे फिर चौकी भेजा गया। आरोप है कि इस दौरान चौकी प्रभारी अजीज नगर ने उन्हें चौकी से भगा दिया। आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी आरोपियों का संरक्षण कर रहा है। पूरे मामले को लेकर महिला ने जब इसकी शिकायत एसीपी अलीगंज से की तो मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज हो गया।
दरअसल,मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है। भिठौली की रहने वाली सविता पत्नी स्व० राजेश बताशे बनाने का काम करती हैं। पीड़िता ने बताया कि बीते 25 अगस्त को उनके पर्स से लॉकर की चाभियाँ चोरी हो गई। जिसके बाद बीते 21 सितंबर को उनके घर में बेटी की शादी के लिए एफडी बनवाने के लिए रखे लगभग दो लाह रूपये चोरी हो गए। पीड़िता ने बताशा बनाने की लिए आने वाली गुड़िया और जयसती पर आरोप लगाते हुए चौकी में शिकायत की थी।
पीड़िता का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उन्हें चौकी से भगा दिया। एसीपी से की गई शिकायत में महिला ने बताया कि बीते कुछ दिनों पूर्व प्रार्थिनी के धर पर हुई चोरी के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र लेकर प्रार्थिनी 27 सितंबर को अजीज नगर चौकी पर गई थी। आरोप लगाया कि एसआई भूपेन्द्र ने चौकी से भगा दिया और कहा कि अपने सामान की सुरक्ष स्वयं करो। पुलिस तुम्हारी नौकर नहीं है, जाओ यहाँ से अगर वह लोंग चोरी कबूल कर ले तो हमें बताना। प्रार्थिनी निराश होकर घर आ गयी।
पीड़िता ने यह भी बताया कि को प्रार्थिनी थाना मड़ियांव गई। थाना प्रभारी ने अजीजनगर चौकी प्रभारी भूपेन्द चौकी जांच के लिए प्रार्थनापत्र भेजा। पीड़िता ने बताया चौकी इंचार्ज अपने एक एसआई के साथ जाँच के लिए पीड़िता के घर आये। जाँच करने के बाद पीड़िता से कहा कि कल विपक्षियों को कल फोन से बुलायेगे आप भी आ जाइयेगा। अगले दिन पीड़िता चौकी पर पहुँची तो चौकी इंचार्ज ने विपक्षियों को 24 घण्टे का समय देकर जाने को कहा। प्रार्थिनी को अगले दिन फिर बुलाया लेकिन अगले दिन चौकी इंचार्ज ने विपक्षियों का पक्ष लेकर प्रार्थिनी को ही धमकी देने लगे कि चुपचाप अपने घर चली जाओ नही तो इन लोगों पर अगर मुकदमें का दबाव बनाओगी तो तुम्हें व तुम्हारे बच्चों को भी फर्जी मुकदमें में जेल जाना पड़ेगा।
बीते 3 अक्टूबर को इस मामले में एसीपी से शिकायत हुई जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस बोली मुकदमा दर्ज,जांच जारी
इस मामले में डीसीपी नार्थ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया कि -"प्रकरण में थाना मड़ियांव पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है, शीघ्र ही गुण-दोष के आधार पर विधिक निस्तारण किया जायेगा।"
You may also like
वैज्ञानिकों को मिला नए ग्रह 'Y' का संकेत, सौरमंडल की जानकारी बदल सकती है दिशा
मर रहे बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड ने किडनी` देकर बचाई जान, ठीक होते ही दिया ऐसा धोखा; सोच भी नहीं सकते आप
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ की तबीयत बिगड़ी, बीसीसीआई ने दी सफाई
पंजाब: तरनतारन उपचुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरी डिटेल्स
किसी भी लोकतंत्र में कानून को अपना काम करना चाहिए : ममता बनर्जी