हरियाणा : गो तस्करी के लिए बदनाम अलवर और भरतपुर क्षेत्र में एक बार फिर से हरियाणा के गो तस्कर की मौत का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ गोवंश, गो मास, ऊंट सहित कई तरह की तस्करी और हत्या सहित कई गंभीर आरोप दर्ज हैं.परिजनों का आरोप है कि जमील अपने रिश्तेदारों से मिलने डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के सामदीका गांव जा रहा था. रास्ते में नटवर नाम के युवक ने अपने साथी के साथ उसे रोका और धारदार हथियार (फावली) से उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावर नटवर पुलिस का बड़ा मुखबिर और दलाल है.8 अक्टूबर तक एफआईआर दर्ज न करने पर परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था, जिससे डीग अस्पताल की मोर्चरी में बवाल मच गया. पुलिस की समझाइश के बाद गुरुवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंपा गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जमील गोमांस की सप्लाई करने सामदीका गांव पहुंचा था. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस उसे पकड़ने पहुंची. पुलिस को देखकर जमील अपनी बाइक लेकर भागने लगा. इसी दौरान वह अपनी बाइक से गिर गया और उसे अंदरूनी चोटें आईं. पुलिस ने घायल जमील को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि वे परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसे सड़क हादसे में हुई मौत बता रही है.
You may also like
बिहार की जनता समझदार, तेजस्वी यादव के झूठे वादे पर नहीं करेगी एतबार : शाइना एनसी
महिला विश्व कप: स्पिनर्स के लिए स्वर्ग बना बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम
देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र नए इतिहास का साक्षी बनेगा : पीएम मोदी
लड़का होगा या लड़की जानने के लिए 3500` साल पहले अपनाया जाता था ये तरीका..जानिए
किसानों को उनके फसलों का सही दाम देने के लिए बनेगा नया एसओपी : शिल्पी