चूरू । दिल्ली-बीकानेर हाईवे पर सोमवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार और उनकी मां उर्मिला देवी की माैत हो गई। हादसा चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के राजाणा जोहड़ के पास हुआ, जब उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी सामने से आ रहे दूध के टैंकर से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और अमित कुमार का शव बुरी तरह गाड़ी में फंस गया।
राजलदेसर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि चिड़ावा के पास कुलड़िया का बास गांव निवासी अमित कुमार (43) अपनी मां उर्मिला देवी (65) को नियमित इलाज के लिए बीकानेर ले जा रहे थे। उर्मिला देवी कैंसर से पीड़ित थीं और हर पंद्रह दिन में डॉक्टर को दिखाने के लिए बीकानेर ले जाया जाता था। सोमवार सुबह राजाणा जोहड़ के पास अचानक सामने से आ रहे दूध के टैंकर और स्कॉर्पियो में सीधी टक्कर हो गई।
हादसे में स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अवस्था में उनकी मां उर्मिला देवी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद अमित का शव वाहन से बाहर निकाला।
टक्कर के बाद दिल्ली-बीकानेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात बहाल कराया। दोनों शवों को राजलदेसर के अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।
अमित कुमार के पिता हवा सिंह का पहले ही देहांत हो चुका है। अमित के दो बेटे हैं। एक ही हादसे में मां और बेटे दोनों की मृत्यु से परिवार और गांव में गहरा शोक व्याप्त है।
You may also like
अक्षय तृतीया पर 'जियो गोल्ड 24K डेज़' के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2% तक मुफ़्त सोना
शादी वाले घर में सिलेंडर में आग, दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलसीं
मुस्लिम युवक के घर गई हिंदू युवती, रहन-सहन देख लड़की का बिगड़ा मूड, जो दिखा कोई सोच नहीं सकता ⤙
पाकिस्तान में पीस कमिटी की मीटिंग में आतंकी हमला, वाना विस्फोट ने मचाया हड़कंप!
धर्मेंद्र प्रधान ने 'स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां' पुस्तक का विमोचन किया