चित्तौड़गढ़। जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले मोखमपुरा गांव में बुधवार शाम को एक हृदय विदारक मामला सामने आया है। एक विवाहिता ने अपने 2 साल के मासूम को फांसी के फंदे पर लटका दिया। बाद में उसने भी कुएं में छलांग लगा दी। लेकिन एक ग्रामीण ने साहस दिखाते हुए कुएं में कूद कर उसकी जान बचा ली। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। हत्या का मामला दर्ज कर के विवाहिता को डिटेन कर लिया। घरेलू विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भदेसर पुलिस उप अधीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस थाना भादसोड़ा पर सूचना मिली थी यहां मोखमपुरा उर्फ फुटियाखेड़ा गांव में एक महिला ने फांसी के फंदे पर लटका दिया और वह कुएं में कूद गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।पुलिस थाने पर मोखमपुरा निवासी किशन पुत्र शंकरलाल जाट ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि प्रार्थी के छोटे भाई मदन की पत्नी रुक्मणी ने अपने 2 साल के पुत्र आयुष को फांसी के फंदे पर लटका दिया। बाद में वह घर के पास में ही बने कुएं में आत्महत्या करने के लिए कूद गई। लेकिन इस दौरान स्थानीय ग्रामीण ओंकार लाल जाट ने यह दृश्य देखा तो वह कुएं में कूद गया। उसने विवाहिता की जान बचा कर बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बालक के शव को मंडफिया उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर के अनुसंधान शुरू कर दिया है। विवाहिता को डिटेन कर लिया, जिससे अनुसंधान जारी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।
रोते हुए बोली, बच्चा फांसी ले चुका इधर जानकारी में सामने आया कि लोगों ने पहले विवाहित रुक्मणी को कुएं में कूदते हुए देखा। इस पर एक ग्रामीण ने साहस दिखा कर उसे जिंदा बाहर निकाल लिया। यह महिला पूरी तरह से स्वस्थ है के। बाहर निकलते ही महिला रोने लगी तथा बोली कि उसका पुत्र आयुष फांसी ले चुका है। इस पर ग्रामीण तत्काल घर पहुंचे तो देखा की मासूम फांसी पर लटका हुआ था। इधर, इस मामले में भादसोड़ा थानाधिकारी महेंद्रसिंह ने बताया कि हत्या को लेकर पुत्र से महिला से अनुसंधान जारी है। हत्या का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। प्रारंभिक पूछताछ में ग्रामीणों ने इतना जरूर बताया है कि महिला गुस्सैल प्रवृत्ति की थी। ऐसे में आशंका है कि पारिवारिक कर्म कारणों से कोई विवाद हुआ हो और गुस्से में महिला ने यह कदम उठा लिया। जांच के बाद ही हत्या के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
You may also like

BB 19: अशनूर ने उतारी तान्या मित्तल की नकल, इलायची पानी लेकर अमल के पीछे दौड़ीं, गलत इंग्लिश बोला, सब लोटपोट हुए

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे T20I में टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता,ट्रैविस हेड समेत 4 खिलाड़ी बाहर

PM Modi On Infiltrators: 'एनडीए सरकार घुसपैठियों की पहचान में जुटी है…आरजेडी और कांग्रेस इन्हें बचाने में', बिहार की जनसभा में पीएम मोदी ने बोला विपक्ष पर हमला

भोपाल में कांग्रेस पर बरसे मंत्री विश्वास सारंग, कहा- हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ना कांग्रेस की आदत

IPL 2026 से पहले बिकेगी RCB, अडानी समेत इन 5 में लगी होड़, अब इस टीम से खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली




