नवादा। जिले हमें हिसुआ -बोधगया राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 82 पर मंझवे पावर ग्रिड के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल में टाटा 407 की सीधी टक्कर हो गई ।जिसमें नवादा के प्रसिद्ध नमक व्यवसाई सन गोल्ड महाराजा कंपनी के मालिक वजीर प्रसाद के भतीजा व्यवसायी आयुष कुमार तथा भांजा रोहित कुमार घायल हो गए । आयुष को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया में भर्ती कराया गया ।नवादा के प्रसिद्ध व्यवसाई वजीर प्रसाद ने बताया कि उनके भांजे रोहित का कुरकुरे लदा ट्रक गाड़ी मंझवे के पास पलट गई थी ।जिसे देखने वजीरगंज से दोनों साथ 11:30 बजे रात्रि में घटनास्थल पर पहुंचा था ।इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे टाटा 407 ने मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी। घटना इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल टाटा 407 के नीचे घुस गया । मोटरसाइकिल चला रहा आयुष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । उसके मस्तिष्क में गंभीर चोटे आई है ।जिसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया में भर्ती कराया गया है। वहीं रोहित की स्थिति सामान्य बताई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
You may also like
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए, आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारीˈ
हिसार : 'प्रिंसिपल की हत्या' के विरोध में 16 जुलाई को हरियाणा में निजी स्कूल बंद
टाटा टेक्नोलॉजीज का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ क्रमिक आधार पर 9.8 प्रतिशत गिरा
शाहदरा में एक्सीडेंट से बिखरे थे कांच के टुकड़े : मतीन अहमद
अधिक शुगर और फैट से कई बीमारियां हो सकती है, सावधानी बरतनी जरूरी : डॉक्टर अमर आमले