
राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार अल्सुबह अस्पताल रोड़ स्थित अजनार पुल के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार राजस्थानी युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से 11.71 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत एक लाख 17 हजार एक सौ रुपए बताई गई है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अस्पताल रोड़ स्थित अजनार नदी के पुल के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार नेमीचंद (24) पुत्र किशोरलाल तंवर निवासी कंवरपुरा झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लाख 17 हजार एक सौ रुपए की स्मैक सहित एक बिना नंबर की बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
You may also like
भागलपुर : अनियंत्रित पिकअप वैन गड्ढे में गिरी, पांच युवकों की मौत
लाडली संग 'मोतियों के शहर' पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, दिखाई झलक
प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी
Travel Tips: तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी ने पेश किया है ये टूर पैकेज
Petrol Diesel Price: 4 अगस्त को देश के महानगरों सहित राजस्थान में क्या हैं पेट्रोल डीजल के भाव