भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की ओर से धार जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में आज (सोमवार) से दो दिवसीय “नव संकल्प शिविर” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न सत्रों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राजनीतिक विशेषज्ञ और प्रेरक वक्ता विधायकों के साथ गहन चिंतन कर अपने अनुभव साझा करेंगे।
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि नव संकल्प शिविर को वर्चुअली राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे और विधायकों को पार्टी की रणनीति, मूल्यों और समकालीन राजनीतिक चुनौतियों पर मार्गदर्शन देंगे।
सिंघार ने बताया कि इस शिविर में कुल 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें कांग्रेस पार्टी के इतिहास, आजादी के आंदोलन में उसके योगदान, संगठनात्मक रणनीति और पार्टी की भविष्य की योजना पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नई सोच–नई रणनीति, मिशन 2028 और राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायकों से मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ भाजपा सरकार को घेरने और जनता की जनसमस्याओं पर मंथन कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
शिविर को संबोधित करने वाले प्रमुख नेता एवं वक्ता:- जीतू पटवारी – अध्यक्ष, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी- हरीश चौधरी – प्रदेश प्रभारी- सोनू शर्मा – प्रेरक वक्ता- भगवंदेव इसरानी – पूर्व प्रमुख सचिव, मप्र विधानसभा- कमलनाथ – पूर्व मुख्यमंत्री- विवेक तन्खा – सांसद, राज्यसभा- पवन खेड़ा – अध्यक्ष, एआईसीसी मीडिया विभाग- अजय माकन – कोषाध्यक्ष एवं सांसद, राज्यसभा- सुप्रिया श्रीनेत – अध्यक्ष, कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग
दरअसल, मध्य प्रदेश में 2028 में मप्र विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस के विधायक इसी की रणनीति तैयार करने के लिए मांडू में एकजुट हो रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं है, क्योंकि सभी विधायक नेता हैं। ये मिशन 2028 की तैयारी के तहत नव संकल्प शिविर है। इसके माध्यम से ना सिर्फ पार्टी संगठन मजबूत होगा बल्कि और ज्यादा मजबूती के साथ सड़क से लेकर सदन तक हम जनता के मुद्दे उठाएंगे।
You may also like
आंगनबाड़ी के बच्चों के यूनिफॉर्म सिलेंगी जीविका दीदियां, सिलाई प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
रुपौली में तेजी से फैला बाढ़ का पानी, कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा
जेनरेटर में गमछा फंसने से युवक की मौत
संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, तटबंधों की नियमित निगरानी का निर्देश
सीमांचल के किसानों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मांग