जगदलपुर । जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरिंगपाल निवासी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त सुपर वाइजर टीआर. ठाकुर उम्र 69 वर्ष ने आज शनिवार सुबह अपने भतीजे को फोन करने के बाद जंगल के बीच बने गाय गोठान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टीआर. ठाकुर निवासी बिरिंगपाल जो कि स्वास्थ्य विभाग में सुपर वाइजर के पद में कार्यरत थे, पांच वर्ष पहले सेवानिवृत्त होने के बाद अपने परिवार के साथ ही रह रहा थे, आज शनिवार सुबह अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से करीब एक किमी दूर स्थित गाय गोठान में जाकर बैठे थे, जहां आने जाने वालों ने उसे वहां बैठा देखकर उससे बात भी की, इस दाैरान उन्हाेंने अपने भतीजे को फोन कर बताया कि वह गोठान में बैठा हुआ है। परिजनों के वहां तक पहुंचने से पहले ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर परपा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवा दिया है, जहां पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया जायेगा।
You may also like

BB 19 नॉमिनेशन: अभिषेक-अशनूर की गलती, पर 9 घरवालों को सजा, दिसंबर में Grand Finale से पहले एक और वाइल्ड कार्ड

CBI को मिली बड़ी सफलता, अमेरिका से वापस लाया गया लॉरेंस गैंग का भगोड़ा गैंगस्टर लखविंदर कुमार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में दीपावली मिलन समारोह में नागरिकों को दी शुभकामनाएं

स्व. सतीश शाह ने अभिनय से बनाया खास मुकाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

महिला ने 13वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या





