
अररिया ।फारबिसगंज के कारोबारी संजय केशरी एवं मीरा केशरी के पुत्र संस्कार केशरी ने सीए की परीक्षा में पहली बार में सफलता अर्जित कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।
परिजनों ने बताया कि संस्कार केशरी की बचपन की पढ़ाई फारबिसगंज में ही हुई।उसके बाद मेट्रिक की परीक्षा भागलपुर स्थित डीपीएस, इंटरमीडिएट की पढ़ाई रांची स्थित जेवीएम श्यामली में हुई है।उसके बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से कोलकाता चला गया। जहां स्नातक और सीए में एक साथ दाखिला लेकर परीक्षा पास की।
संस्कार के पिता संजय केशरी व माता मीरा केशरी ने बताया कि संस्कार बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। जबकि संस्कार के छोटे भाई शशांक केशरी भी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के कारोबार में शामिल है।
इधर संस्कार की इस सफलता पर फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी,राम कुमार केशरी, कपिल केशरी,ओम प्रकाश केशरी,कन्हैया केशरी,अजय केशरी,प्रेम केशरी,पिंटू केशरी, मनसुख केशरी, हरिनारायण सिंह,देवेंद्र सिंह,पार्षद मनोज सिंह,बेबी राय ,विजेंदर राय,मोती लाल शर्मा,पवन कंदोई आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
You may also like
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 'द हंड्रेड' 2025 से नाम वापस लिया
Love Island USA सीजन 7: निक और ओलैंड्रिया का रोमांस फिर से शुरू
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 75 वर्षीय बुजुर्ग से 23.56 लाख की ठगी
अधिशासी अभियंता तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कर चयनित कनिष्ठ लिपिक संगीता बिश्नोई गिरफ्तार