
मुरैना। क्षेत्र का किसान खाद के लिए परेशान है। फसल के लिए किसान को पर्याप्त खाद नही मिल पा रहा। क्षेत्र में खाद की समस्या बनी हुई है। इसी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी अरविंद माहौर ने आज बुधवार को कैलारस में खाद की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें दो दुकानों पर उनके संचालक से खाद संबंधी लाइसेंस एवं स्टॉक रजिस्टर तथा पीओएस मशीन के बारे में जानकारी ली गई तो गोयल ट्रेडर्स की मशीन से खाद के स्टॉक का मिलान नहीं कर पाया।
वहीं गौरव ट्रेडर्स के पास लाइसेंस नहीं। इसके अलावा वह बिना मशीन के दुकान चला रहा था। इसी को लेकर दोनों दुकानदारों के द्वारा सही जानकारी न देने पर शील्ड कर दिया गया।
You may also like
यहां ˏ स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति, कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
'ग़ज़ा में लोग चलती-फिरती लाशें बन गए हैं', वहां काम करने वाले पत्रकारों की आपबीती
अपने ˏ पिता के साथ लिप लॉक कर चुकी है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस. चंद पैसों के लिए बाप-बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार
लिवर स्वास्थ्य: प्राकृतिक उपाय और सावधानियाँ
दवाएं ˏ छोड़ दीजिए, लिवर को फिर से ताकतवर बनाने का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में, जानिए कैसे