
राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में स्वरुपनगर स्थित निर्माणाधीन मकान पर चैकीदारी कर रहे व्यक्ति से दो बदमाश चाकू अड़ाकर मारपीट करते हुए दो हजार रुपए नकद व जरुरी कागजात लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपितों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम खजूरी निवासी भंवरलाल (50)पुत्र केशरलाल वर्मा ने बताया कि वह स्वरुपनगर में गुप्ता जी के निर्माणाधीन मकान पर चैकीदारी करता है,बीती रात बाइक से दो बदमाश आए,जो अपना नाम बताते हुए कहने लगे हम आकाश सौंधिया और रवि दांगी है,हमारी क्षेत्र में दादागिरी चलती है,इसी दौरान उन्होंने हाथ-घूंसों से मारपीट की और चाकू अड़ाकर कहने लगे तेरे पास जो कुछ है हमें दे साथ ही दो हजार रुपए व बटुआ मेें रखे जरुरी कागजात लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारा 309(6), 331(6), 112 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
You may also like
Foreign Minister Jaishankar Meets Chinese Counterpart Wang Yi : विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे बीजिंग, चीनी समकक्ष वांग यी के साथ कई मुद्दों पर हुई द्विपक्षीय वार्ता
Train Tips- ट्रेन में शराब पीना और बदमाशी करने पर मिलती हैं इतने साल की सजा, जानिए क्या कहता हैं नियम
दिल्ली में आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश : सौरभ भारद्वाज
झारखंड में पेसा कानून लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों का राजभवन मार्च
दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश