
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज (मंगलवार को) प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक शासकीय आई.टी.आई में युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिशिप मेला) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा भर्ती की जाएगी तथा शासकीय विभागों द्वारा स्वरोजगार के लिए ऋण योजनाओं एवं अन्य जानकारी युवाओं को प्रदान की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि रोजगार मेला में 8वीं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवक भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता की अंकसूचियां, रिज्यूम अथवा सीवी, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), जाति एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाने होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07282-232787 पर संपर्क किया जा सकता है।
You may also like
कर्नाटक: दावणगेरे में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी
Action Taken In IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में कार्रवाई, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए, ओपी सिंह को प्रभार
ब्राजील में काम करने के अवसर: भारतीय पेशेवरों के लिए सुनहरा मौका
दुनियाभर में छाया 'कांतारा चैप्टर 1', बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई जारी
अक्षय कुमार फिर बनाएंगे साउथ की रीमेक, एक्शन में लौटेंगे खिलाड़ी कुमार