
जालोर। जालोर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सांचौर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर रणोदर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक सवार दो जातरुओं को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक की टंकी फट गई और बस में आग लग गई। चितलवाना थानाधिकारी बलदेव गोरा के मुताबिक बस बाड़मेर के चौहटन से गुजरात के पालनपुर जा रही थी, जिसमें ज्यादातर मरीज सवार थे जो इलाज के लिए गुजरात जा रहे थे। रणोदर गांव की सीमा पर गुजरात की ओर से आ रही एक बाइक सामने से टकरा गई। बाइक बस के नीचे फंस गई और दोनों सवार गुजरात से रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
टक्कर के बाद बस सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई और देखते ही देखते उसमें आग भड़क उठी। गनीमत रही कि बस में सवार यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल होने की सूचना है। सूचना पर चितलवाना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस मृतकों की पहचान के लिए उनके परिजनों से संपर्क कर रही है।
You may also like
Cricket News : जब हालात बिगड़ते हैं, तब यह खिलाड़ी अकेले जिता देता है मैच,रिकी पोंटिंग
सपा विधायकों ने चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के समक्ष दिया धरना
फिरोजाबाद: मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक को गोली लगी
भाई की हत्या में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोली लगी
बीसीएस अपहरण मामला: आरोपी ने अकेले ही रची खौफनाक साजिश, बच्चों को पिस्टल और हथियार दिखाकर डराया