
पटना । बिहार में चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की गई है। उत्पाद विभाग ने ड्रोन से बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं की भट्ठियां ध्वस्त की है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद विभाग ने ड्रोन तकनीक का उपयोग करते हुए बड़ी कार्रवाई की। बिहार के नवादा और झारखंड के गिरिडीह जिले की संयुक्त टीम ने बरमसिया जंगल, बरमसिया गांव और अलखडीहा में छिपी अवैध शराब भट्ठियों को ढूंढकर ध्वस्त कर दिया।
ड्रोन निगरानी की मदद से दुर्गम जंगलों में छिपी भट्ठियों का पता चला। माफिया मौके पर पहुंचने से पहले जंगल के रास्तों से भाग निकले। टीम ने मौके पर 1470 लीटर महुआ शराब, 7400 किलो जावा महुआ का किण्वित घोल और अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट कर दी।
इस कार्रवाई का नेतृत्व झारखंड के अवर निरीक्षक रवि रंजन और बिहार के अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा ने किया। दोनों ने बताया कि चुनावी माहौल में शराब माफियाओं की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उत्पाद विभाग ने कहा कि ड्रोन निगरानी से यह साबित हो गया है कि दुर्गम इलाकों में अब माफिया सुरक्षित नहीं हैं।
You may also like
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रेलवे और NHAI ठेकेदारों के 40 ठिकानों पर छापेमारी
सुप्रीम कोर्ट का आदेश: जयपुर के आमेर पुलिस भूमि पर बनाए रखा जाए वर्तमान स्थिति
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन 90s की इस अदाकारा ने` झरने के नीचे लगाई थी आग, Dawood Ibrahim भी हो गया था दीवाना
डोनाल्ड ट्रंप ने 100% टैरिफ लगाने का किया ऐलान-पूरी दुनिया में हडकंप
VIDEO: जायसवाल का डबल सेंचुरी का सपना टूटा, शुभमन गिल के साथ गलतफहमी से हुए रनआउट