पाकिस्तान और पीओके में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राजस्थान आ रहे हैं। पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पर वायुसेना के जवानों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के पलाना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और 26000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा देशभर में पुनर्विकसित 100 से अधिक अमृत स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे।
राजस्थान को क्या मिलेगा
राजस्थान के देशनोक, बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर समेत कई स्टेशनों को नया रूप मिलेगा।
चूरू-सदुपुर समेत 6 रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
बीकानेर से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
4850 करोड़ रुपये की 7 बड़ी सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी।
बीकानेर, नावां, डीडवाना, कुचामन में सौर ऊर्जा और ट्रांसमिशन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर, भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन होगा।
प्रधानमंत्री मोदी पाली और झुंझुनू में ग्रामीण और शहरी जल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री चूरू-सदुपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखेंगे।
वे इन रेल लाइनों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी) रेल लाइन
फुलेरा-डेगाना (109 किमी) रेल लाइन
उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी) रेल लाइन
फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) रेल लाइन
समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन
पीएम मोदी ने नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
पीएम मोदी देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम ने स्टेशन पर तिरंगा लेकर खड़े बच्चों से मुलाकात की और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए।
पीएम मोदी आज राजस्थान के 8 स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे
अमृत भारत योजना के तहत पीएम मोदी आज जिन 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे उनमें राजस्थान के 8 स्टेशन (फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़ और मंडावर-महुआ रोड) शामिल हैं।
पलाना में जनसभा स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से होते हुए पलाना में आयोजित जनसभा स्थल पर पहुंच गए हैं. मंच पर सीएम भजनलाल शर्मा ने पगड़ी पहनाकरउ और चरखा भेंट करके उनका स्वागत किया.
You may also like
सुपरस्टार सलमान खान के घर में महिला ने की घुसने की कोशिश, गिरफ्तार
कम निवेश, ज्यादा फायदा! LIC की ये स्कीम बनाएगी आपका रिटायरमेंट खुशहाल
SM Trends: 22 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
इंडिगो का विमान फँसा टर्बुलेंस में, जानिए कितना ख़तरनाक है ये
सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर हुए बंद, निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, FMCG और आईटी सेक्टर लुढ़के