राजस्थान के अलवर जिले में एक स्कूल में हादसे की खबर सामने आई है। जहां हरसोली गांव के एक सरकारी स्कूल के जर्जर कमरे की छत की पट्टी गिरने से 3 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। दो छात्राओं को अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एक छात्रा का इलाज खैरथल अस्पताल में चल रहा है, जर्जर कमरे की पट्टी गिरने के बाद छात्राओं की चीख-पुकार सुनकर शिक्षक सहम गए। स्कूल स्टाफ ने तीनों छात्राओं को हरसोली अस्पताल पहुंचाया। जहां से दो छात्राएं जिला अस्पताल आ गईं, जबकि एक छात्रा खैरथल जिला अस्पताल में है।
लंच के दौरान जर्जर कमरे में घुसा लड़का
स्कूल में लंच के दौरान तीनों छात्राएं जर्जर कमरे में घुस गईं और अचानक जर्जर कमरे की छत की पट्टी टूटने से यह हादसा हो गया। 2 छात्राएं कक्षा 3 की छात्रा हैं और एक छात्रा कक्षा 4 की छात्रा है। वहीं छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल के अंदर एक जर्जर कमरा है और उस जर्जर कमरे की छत गिरने की स्थिति में है।
कमरे की बीम टूटकर बच्चियों पर गिरी
पारुल, सानिया और एक अन्य बच्ची लंच के समय कमरे के अंदर खेल रही थी। इस दौरान जर्जर कमरे की बीम टूटकर बच्चियों पर गिर गई, जिसमें पारुल के सिर, आंख और हाथ में फ्रैक्चर हो गया। सानिया के पैर फ्रैक्चर हो गए और तीसरी बच्ची के होठों पर चोट आई। पारुल और सानिया का अलवर सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।
You may also like
WATCH: आवेश खान की इस बॉल ने बदल दिया पूरा मैच, देखिए कैसे उड़ाए जायसवाल के स्टंप
किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें. फिर धनवान बनने से नहीं रोक सकता कोई ∘∘
Will GST Be Imposed on UPI Transactions Above ₹2000? Government Issues Official Clarification
खड़गे के बिहार दौरे को आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने बताया 'चुनावी रणनीति'
ये संकेत दिखें तो तुरंत समझ जाएं, घर में है वास्तुदोष. तुरन्त प्रभाव से करें ये उपाय ∘∘