तिरुपति बालाजी के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे 9 जुलाई से सीकर से तिरुपति के लिए सीधी ट्रेन संचालित करेगा। हिसार से तिरुपति तक चलने वाली यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी। इसमें 20 थर्ड एसी और 2 पावर कार समेत कुल 22 कोच होंगे। साप्ताहिक आधार पर चलने वाली यह ट्रेन 24 सितंबर तक कुल 12 चक्कर लगाएगी।
रेलवे के अनुसार 9 जुलाई से 24 सितंबर तक ट्रेन संख्या 07717 प्रत्येक बुधवार रात 11.45 बजे तिरुपति से हिसार के लिए रवाना होगी और शनिवार दोपहर 2.05 बजे हिसार पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन शनिवार सुबह 7.10 बजे रींगस और सुबह 8.30 बजे सीकर जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार 13 जुलाई से 28 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को ट्रेन संख्या 07718 हिसार से रात 11.15 बजे रवाना होगी और बुधवार सुबह 11.30 बजे तिरुपति पहुंचेगी। इस बीच, ट्रेन सोमवार को सुबह 4.20 बजे सीकर और सुबह 5.05 बजे रींगस पहुंचेगी।
ट्रेन आते-जाते समय 5-5 मिनट रुकेगी। ट्रेन रेनिगुंटा, राजमपेटा, कडपा, येर्रागुंटला, ताड़ीपत्री, गूटी, गुंतकल, धोने, कुरनूल सिटी, गडवाल, महबूबनगर, जडचेरला, काचीगुडा, मल्काजगिरी, मदचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर में रुकेगी। मार्ग में भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, लोहारू और सादुलपुर स्टेशन।
You may also like
राजगढ़ः युवक की मौत के मामले में पांच पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज, चार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना, कहा- BJP जाए, तो कानून-व्यवस्था आए
बीजेपी ने खरगे पर लगाया राष्ट्रपति मुर्मू के अपमान का आरोप, राहुल-वाड्रा पर भी साधा निशाना
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, शादाब-रऊफ बाहर
Video: दूध देने से पहले बर्तन में थूकते हुए कैमरे में कैद हुआ दूध वाला मोहम्मद शरीफ, लोगों में आक्रोश