पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर के देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और अमृत भारत योजना के तहत बने देशनोक रेलवे स्टेशन के साथ देश के 103 अमृत स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे पास के पलाना गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को बीकानेर में 3 घंटे 25 मिनट रुकेंगे। जानिए पीएम मोदी के बीकानेर दौरे का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल।
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
इससे पहले पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक वाली सुबह पीएम मोदी ने चूरू में पहली बैठक की और यहीं से दुनिया को बड़ा संदेश दिया। माना जा रहा है कि बीकानेर की धरती से पीएम मोदी एक बार फिर पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को कोई बड़ा संदेश देंगे। गुरुवार को ही पहलगाम हमले को एक महीना पूरा होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 9.50 बजे विशेष विमान से नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर से देशनोक जाएंगे। करणी माता मंदिर के पास बने हेलीपैड पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री सुबह 10.30 बजे सबसे पहले करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। मंदिर में करीब 15 मिनट बिताने के बाद वे पास के देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। फिर 11.30 बजे वे पलाना के लिए उड़ान भरेंगे। 12 बजे वे जनसभा को संबोधित करेंगे। 1 बजे वे नाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
26 हजार करोड़ रुपए के कार्यों का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री जनसभा के दौरान देशभर में नवनिर्मित 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे कुल 26 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रदेश में एक हजार किलोमीटर लंबा विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक, 7 सड़क परियोजनाएं, 3 वाहन अंडरपास, पावरग्रिड ट्रांसमिशन परियोजना, 900 किलोमीटर लंबा हाईवे शामिल हैं। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
6,000 लोग भगवा पगड़ी पहनेंगे
प्रधानमंत्री मोदी की रैली में 6,000 लोग भगवा पगड़ी पहने नजर आएंगे। इसके लिए पगड़ी बांधने के लिए एक टीम सोलह से अठारह घंटे काम कर रही है।
You may also like
सुपरस्टार सलमान खान के घर में महिला ने की घुसने की कोशिश, गिरफ्तार
कम निवेश, ज्यादा फायदा! LIC की ये स्कीम बनाएगी आपका रिटायरमेंट खुशहाल
SM Trends: 22 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
इंडिगो का विमान फँसा टर्बुलेंस में, जानिए कितना ख़तरनाक है ये
सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर हुए बंद, निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, FMCG और आईटी सेक्टर लुढ़के