अगली ख़बर
Newszop

बाड़मेर में अपराधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन! 'एरिया डोमिनेशन' के तहत 33 टीमों ने 102 ठिकानों पर मारी दबिश, दर्जनों आरोप गिरफ्तार

Send Push

बाड़मेर जिला पुलिस ने ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत 33 टीमें गठित की। 102 स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी गई। टीम ने 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें वांछित, स्थाई वारंटी, आबकारी एक्ट के आरोपी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस ने जिले के सभी थानों के 141 पुलिसकर्मियों की 33 टीमें गठित की। टीम के सदस्यों ने वांछित अपराधियों के रहने वाले 102 अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी। जिसमें कुल 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना रागेश्वरी में अवैध खनन की रोकथाम के लिए गठित टीम ने लूनी नदी में सरहद टुकिया थाना सिणधरी में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की। 

उस वाहन को सिणधरी थाने ले जाते समय पुलिस टीम पर हमला कर वाहन लूट लिया गया। इस मामले में वांछित आरोपी जितेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राणा राजपूत निवासी धांधलावास थाना रागेश्वरी को डिटेन किया गया। लूटे गए वाहन के संबंध में पूछताछ की जा रही है। टॉप-10 में चिन्हित 2 आरोपी, 1 स्थाई वारंटी, आबकारी अधिनियम के मामले में 2 आरोपी, 7 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 18 गैरसैलों को भी गिरफ्तार किया गया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें