भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ का जन्मदिन के बाद पहली बार जयपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा मीडिया विभाग की ओर से कांस्टीट्यूशन क्लब में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राठौड़ ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत लोकतांत्रिक तरीके से तीन बार चुने गए मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनका चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना गलत है। राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जीतती है तो जश्न मनाती है और हारती है तो दूसरों पर आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष जरूरी है और विपक्ष में रहने के लिए कांग्रेस को शुभकामनाएं दी।
बजरी माफिया के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर बजरी माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में बजरी के ठेके नहीं दिए गए, जिससे अवैध खनन को बढ़ावा मिला। वहीं, भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम उठाए। छोटे-छोटे ठेकों के जरिए अब बजरी आसानी से मिल रही है, जिसका फायदा जनता को मिला है और सरकार को राजस्व मिल रहा है। अवैध खनन पर भी रोक लगी है।
युवाओं को रोजगार का वादा
राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार युवाओं को समय पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया गया है, ताकि युवा समय पर आवेदन कर सकें और तैयारी कर सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ की।
एसआई भर्ती पर बड़ा बयान
एसआई भर्ती रद्द करने की मांग पर राठौड़ ने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन निर्दोष को परेशानी नहीं होनी चाहिए। खासकर उन युवाओं को जिन्होंने उम्र सीमा पार कर ली है और कड़ी मेहनत से परीक्षा पास की है। सरकार इस दिशा में संवेदनशील कदम उठा रही है। राठौड़ ने स्पष्ट किया कि भाजपा का मानना है कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।
You may also like
'महाराष्ट्र राजनीति से बड़ा है': उद्धव ठाकरे के साथ रियूनियन के मौके पर बोले राज ठाकरे
0,0,0,0,0,0- इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बनाया गजब World Record, 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
बाइक थी जिंदगी का हिस्सा, मौत के बाद भी नहीं हुई जुदा... इन दो बाइकर्स की कहानी सुन नहीं रोक पाएंगे आंसू
BPSC 71st Prelims Date 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स की डेट बदली, वैकेंसी भी बढ़ी, जानिए अब कब होगी परीक्षा
Shehbaz Sharif Spits Venom Against India: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने उगला भारत के खिलाफ जहर, कश्मीर का पुराना राग भी गाया