जोधपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए परिवार ने 19 बीघा जमीन हड़प ली। म्यूटेशन करवाने के बहाने फोटो खींचकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और किसी दूसरे से अंगूठा लगवाकर 2001 में जमीन अपने नाम करवा ली। उदय मंदिर थाने में श्रवण सिंह ने शिकायत दर्ज कराई। परिवार की सदस्य पूनम सिंह ने अपनी और मानसिक रूप से बीमार भाई की जमीन हड़पने के लिए फर्जी तरीके से ट्रांसफर करवा लिया। श्रवण सिंह ने बताया कि उसकी और उसके भाई उदय सिंह की बनाड़ में कृषि भूमि है। वह सरकारी नौकरी के चलते गांव से बाहर रहता है और भाई उदय सिंह पिता की मौत के बाद से मानसिक रूप से बीमार है। परिवार की सदस्य पूनम सिंह ने उसकी मां की फोटो मांगी और उसे विश्वास दिलाया कि जमीन म्यूटेशन हो जाएगी और 2001 में फर्जी तरीके से ट्रांसफर करवा लिया।
फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए
श्रवण सिंह के मुताबिक न तो उसकी मां कभी रजिस्ट्री ऑफिस गई और न ही वह खुद गया। पूनम सिंह ने अपनी और मां की जगह दूसरे लोगों को खड़ा करके फर्जी दस्तावेज तैयार करवा लिए। मां की जगह किसी दूसरी महिला के अंगूठे का निशान लेकर उस पर काली स्याही से निशान लगाया गया।
उदय सिंह के नाम से खरीदा था स्टाम्प
वर्ष 2002 में पूनम सिंह ने उदय सिंह के नाम से स्टाम्प खरीदा था, जिससे साफ पता चलता है कि उसकी मंशा पारिवारिक कृषि भूमि हड़पने की थी। श्रवण सिंह ने पूनम सिंह व अन्य के खिलाफ पूर्व नियोजित तरीके से फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों की संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज कराया है।
You may also like
राजस्थान बिजली विभाग में अफसरशाही हावी! 'अंगद के पांव' बने AEn को हटाना हुआ मुश्किल, ऊर्जा मंत्री का आदेश भी हुआ बेअसर
ऐसे ही आउट हो सकते थे हैरी ब्रूक, Akash Deep ने करिश्माई गेंद डालकर किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
मप्र में 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को दी जाएगी साइकिल
कैमरा लवर्स के लिए खुशखबरी! ₹40,000 के अंदर मिल रहा DSLR जैसा क्वालिटी वाला फोन!
बलरामपुर : कई स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें , बच्चों की पढ़ाई प्रभावित