'वॉरियर फिटनेस जिम' के संचालक और बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर राजस्थान का खिताब जीत चुके जय किशन लोठ उर्फ जैकी (42) अपने जिम में फंदे पर लटके मिले। सुबह जब लोग रोजाना की तरह व्यायाम के लिए चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित जिम पहुंचे तो उन्होंने जैकी को फंदे से लटके देखा। यह देख सभी घबरा गए और पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली थाने से एएसआई मदनलाल जगत ने बताया कि - सूचना मिलने पर वे अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। वह छत पर लगे हुक से बंधी रस्सी से लटका मिला। कहीं कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जैकी के मोबाइल की जांच की जा रही है।
मिस्टर चित्तौड़गढ़ और मिस्टर राजस्थान रह चुके थे जैकी
कोतवाली थाने से एएसआई मदनलाल जगत ने बताया कि जय किशन लोठ उर्फ जैकी प्रतापनगर इलाके के रहने वाले थे। वह पिछले दो साल से 'वॉरियर फिटनेस' नाम से अपना जिम चला रहे थे। जैकी बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर चित्तौड़गढ़ और मिस्टर राजस्थान रह चुके थे। उन्होंने राजस्थान जैसे खिताब जीते थे। इसके अलावा उन्होंने कई जिला और राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक भी जीते थे।
जैकी सिर्फ बॉडी बिल्डिंग तक ही सीमित नहीं थे, उन्हें बास्केटबॉल और स्केटिंग में भी रुचि थी और वे अच्छे खिलाड़ी माने जाते थे। वे बच्चों और युवाओं को फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग भी देते थे। फिटनेस के लिए उनके जिम में रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे। जय किशन के परिवार में उनकी पत्नी और 12 साल की बेटी है। उनके माता-पिता नगर परिषद में सफाई कर्मचारी थे, जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जैकी के अचानक निधन से पूरा परिवार सदमे में है। मोहल्ले और परिचित भी शोक में हैं।
पुलिस जांच जारी, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जैकी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और उसकी कॉल डिटेल और मैसेज की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जैकी किसी मानसिक तनाव या पारिवारिक विवाद से गुजर रहा था या नहीं। इस मामले में जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।
You may also like
कोरबा में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कसी कमर
पीजी कालेज में एनएसयूआई का प्रदर्शन, वाणिज्य विभाग के एचओडी को प्रवेश प्रभारी पद से हटाया
युक्तियुक्तकरण का विरोध, 50 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी की मांग
बिहार ही क्यों चुना? वोटर लिस्ट विवाद पर सचिन पायलट ने दिखाए तीखे तेवर!
िसेना के वरिष्ठ अधिकारी बोले- 'एक सीमा पर दो दुश्मन, पाकिस्तान तो सिर्फ़ चेहरा है'