भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ बड़ी एयर स्ट्राइक की है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सेना ने मिसाइलें दागकर हमला किया है। सेना ने बुधवार तड़के बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 जगहों पर कार्रवाई की गई है। भारतीय वायुसेना ने खाजूवाला और अनूपगढ़ से 100 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को मिसाइलें गिराकर तबाह कर दिया।
जिसके बाद हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने जोधपुर आने-जाने वाली सभी उड़ानें दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं। वहीं, इंडिगो की बीकानेर और जोधपुर की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। इससे पहले मंगलवार रात करीब 2 बजे जैसलमेर-बाड़मेर के कई इलाकों में लड़ाकू विमानों की आवाजें सुनाई दीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तो लगा कि भारत कोई अभ्यास कर रहा है, लेकिन एयर स्ट्राइक की जानकारी मिलने के बाद लोग काफी खुश हैं।
आतंकी ठिकानों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था
जानकारी के अनुसार, बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार ट्रेनिंग सेंटर चिन्हित किए गए थे। जहां बच्चों और युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद उन्हें एडवांस ट्रेनिंग के लिए पीओके भेजा जाता है। इससे करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर जैश-ए-मोहम्मद ट्रेनिंग कैंप चला रहा है। हालांकि, पाकिस्तान शरीफ ने आतंकी ठिकानों को नागरिक आबादी वाला बताया है।
इन 9 ठिकानों पर की गई कार्रवाई
पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। साथ ही, भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई, बिलाल, कोटली, बरनाला, सरजाल और महमूना में हवाई हमले किए हैं।
You may also like
रब ने बना दी जोड़ी: समुद्र में डूब रही थी लड़की, भगवान ने भेजा फरिश्ता और शुरू हो गई Loe Story ˠ
CTET दिसंबर 2024 परिणाम: जानें कैसे करें चेक और योग्यता मानदंड
नशे में डूबी पाकिस्तानी लड़कियां, देखिए टॉप प्राइवेट स्कूल की 4 छात्राओं ने क्या किया…; “ ˛
भारत का ग्लोबल मैसेज, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रुकने वाली नहीं: गोपाल कृष्ण अग्रवाल
आतंकवादियों और उनके आकाओं को सदियों तक 7 मई का दिन याद रहेगा: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एम.के. दास