राजस्थान रोडवेज ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत 'मेरा बस स्टैंड मेरी जिम्मेदारी' नाम से योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य बस डिपो को आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करना है। आइए जानते हैं इस योजना के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी।
सीकर और नौ अन्य डिपो होंगे अपग्रेड
प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों की संख्या, बुनियादी ढांचे की जरूरतों और परिचालन पैमाने के आधार पर सभी 135 बस डिपो को तीन श्रेणियों में बांटा है। इन तीन श्रेणियों को ए, बी और सी में वर्गीकृत किया गया है। ए श्रेणी के डिपो को आधुनिकीकरण और सुविधा विस्तार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सीकर डिपो, जयपुर सेंट्रल, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर सिटी, भरतपुर, कोटा में नयापुरा बस स्टैंड, बीकानेर, अलवर में मत्स्य नगर और भीलवाड़ा जैसे प्रमुख बस डिपो को ए श्रेणी में रखा गया है। ए श्रेणी के डिपो को आधुनिक अपग्रेड, बी श्रेणी के डिपो को मध्यम सुधार, सी श्रेणी के डिपो को आवश्यक सेवाओं से लैस किया जाएगा।
सीकर डिपो में विकास कार्य शुरू
सीकर बस डिपो में विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। मुख्य प्लेटफार्म पर कंक्रीट की सड़कें, चारदीवारी और यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय बनाने जैसी बुनियादी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए रोडवेज के कोटे से 1 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। अधिकारी सुरेश चौधरी ने खुद 25 हजार रुपए का योगदान देकर रंग-रोगन का काम शुरू करवाया है।
क्या-क्या होंगी सुविधाएं
इस योजना का उद्देश्य राजस्थान के बस डिपो को आधुनिक और गरिमामय स्थान में बदलना है। यहां यात्रियों के लिए एसी और कूलर जैसी कूलिंग व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे गर्मी में काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा प्रतीक्षालय को विशाल और साफ-सुथरा बनाया जाएगा। इस योजना का समावेशी मॉडल यहां इसे सफल बनाने में काफी मदद कर रहा है। सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अपने निजी बस स्टैंड के रखरखाव और सौंदर्यीकरण में जिम्मेदारी लेकर मदद करें।
You may also like
Jokes: पप्पू एक दिन दर्जी के पास गया, पप्पू (दर्जी से)- पेंट की सिलाई कितनी है? दर्जी- 200 रूपये मात्र, पप्पू- और चड्ढी की? दर्जी- 35 रूपये, कुछ देर सोचने के बाद तो फिर चड्डी ही सिल दो.. पढ़ें आगे..
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत में लगातार सुधार, गंगाराम अस्पताल में विशेषज्ञों की निगरानी में इलाज जारी
Jokes: एक नवविवाहित पत्नी ने एक रात अपने पति से कहा, “चलो दो से तीन हो जाते हैं” पति ख़ुशी से झूमने लगा और अपनी पत्नी को गले लगा लिया, “हां मेरी जान क्यों नहीं?” पढ़ें आगे..
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, केन विलियमसन को कर दिया टीम से बाहर
भारत-अमेरिका ट्रेड डील की अटकलों के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में