लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान बना रहा है। पहली बार भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने कोटा को अपने विशेष पर्यटन पैकेज में शामिल किया है। 4 अक्टूबर से "माता वैष्णोदेवी संग उत्तर भारत यात्रा" पैकेज के तहत महाराष्ट्र के कोल्हापुर से भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू होगी। यह हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णोदेवी, मथुरा, आगरा होते हुए कोटा पहुँचेगी।
13 अक्टूबर को कोटा पहुँचेगी ट्रेन
यह 12 दिवसीय यात्रा धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को जोड़कर कोटा को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाएगी। यह विशेष ट्रेन यात्रा के दसवें दिन 13 अक्टूबर की सुबह कोटा पहुँचेगी। यहाँ पर्यटकों को सात अजूबों, गरड़िया महादेव, किशोर सागर झील, सिटी पार्क, रिवर फ्रंट और अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। शाम को उन्हें कोटा का ऐतिहासिक दशहरा मेला दिखाया जाएगा। दशहरा मेले में आने वाले पर्यटक न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे, बल्कि कोटा की संस्कृति और परंपरा का संदेश भी दूर-दूर तक फैलाएंगे।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से शुरू होगी यात्रा
यह यात्रा महाराष्ट्र के कोल्हापुर से शुरू होगी और यात्री गुजरात के मिरज, सांगली, कराड, सतारा, पुणे, लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड और वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इससे महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी संख्या में पर्यटक पहली बार कोटा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे।
You may also like
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का चौंकाने वाला बयान- 'पाकिस्तान में लगा घर जैसा'
IBPS RRB Recruitment 2025: 13,217 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर नजदीक, जल्दी करें
रोहित सराफ ने शेयर की 'पनवाड़ी' गाने की मजेदार बीटीएस झलकियां
सॉफ्टबैंक विजन फंड ने 20 प्रतिशत वर्कफोर्स की छंटनी की, एआई पर फोकस करेगी कंपनी
'पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में घर जैसा लगता है', सैम पित्रोदा ने पड़ोस नीति को बताया अहम (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)