जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए बड़े आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। इस हमले से पूरा देश गम और गुस्से में है। सोशल मीडिया से लेकर जिला और गांव स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिला है। बुधवार को उदयपुर बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि भी दी।
चौराहों पर सड़कें जाम की
वकील कोर्ट परिसर से रैली की शक्ल में निकले और दिल्ली गेट चौराहों पर पहुंचे। वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाकर चौराहे जाम किए और नारेबाजी की। इसके बाद कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।
कार्य बहिष्कार की घोषणा
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तिवत ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से बच्चों, महिलाओं और अन्य लोगों को कायराना तरीके से निशाना बनाया गया, उससे पूरा देश दुखी है। हम उन सभी मृतकों को भी श्रद्धांजलि देते हैं। बार एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधी है और कोर्ट के काम का बहिष्कार किया है। जब तक केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती, तब तक विरोध प्रदर्शन बंद नहीं होगा।
'सबक सिखाने के लिए कार्रवाई हो'
इस दौरान बार एसोसिएशन के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि अगर हम अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं तो सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं। अब सरकार से यही उम्मीद है कि आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो कि उन्हें सबक सिखाया जाए। क्योंकि उन्होंने महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया है।
You may also like
घर की रसोई से लाखों की कमाई, जानिए क्लाउड किचन कैसे बन सकता है आपका अगला बड़ा बिजनेस! देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
'मैंने भी पिया था मूत्र…', परेश रावल के बाद 'आशिकी' फेम अनु अग्रवाल का खुलासा
अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले उल्लू ऐप पर एनसीडब्ल्यू सख्त, सीईओ और होस्ट को किया तलब
गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजे भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान, राफेल और जगुआर ने दिखाईं कलाबाजियां
सरकारी दफ्तर में नहीं पहुंची चाय तो दुकानदार को भेजा नोटिस, चायवाले के जवाब से चकराया दिमाग… 〥