राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर जमकर जुबानी हमला बोला है। जूली ने स्कूलों के जर्जर भवनों और शिक्षा विभाग की बदहाली को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि शिक्षा के मामले में हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा है।
जूली का आरोप है कि पिछले पौने दो साल में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा से जुड़े किसी भी महत्वपूर्ण मसले पर बात नहीं की और ना ही शिक्षा विभाग में कोई बदलाव लाने के लिए कदम उठाए। उन्होंने कहा, "शिक्षा विभाग में ना ट्रांसफर हो रहे हैं, ना ही शिक्षक हैं, फिर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है।"
हाईकोर्ट का हस्तक्षेप
टीकाराम जूली ने कहा कि हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया था कि जर्जर स्कूल भवनों की स्थिति को सुधारने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सही कदम नहीं उठाए तो हाईकोर्ट को यह कहना पड़ सकता है कि "आप दूसरा शिक्षा मंत्री ढूंढ लीजिए।"
राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की नाकामी की वजह से राजस्थान में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों और शिक्षकों की कमी से बच्चों का भविष्य संकट में है, और इस पर राज्य सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
You may also like
BCCI Ends Agreement With Dream 11 : बीसीसीआई ने ड्रीम 11 के साथ खत्म किया करार, टीम इंडिया के लिए अब नए स्पॉन्सर की तलाश
जिन घर में होते हैं ये 5 वास्तु दोष वहां की बहुएंˈ पड़ती हैं अधिक बीमार
जयपुर का गरह गणेश मंदिर: अनोखी पूजा और समर्पण का स्थल
Dane van niekerk ने लिया शाहिद अफरीदी की तरह यू-टर्न, रिटायरमेंट ले ली वापिस
Women's World Cup 2025: पाकिस्तान का स्क्वाड हुआ घोषित, फातिमा सना को सौंपी गई टीम की कमान