राजस्थान के शिक्षा विभाग से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक सरकारी महिला टीचर ने अपने स्कूल के अकाउंटेंट पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पिछले सात साल से उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता आ रहा है और अब उसे फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाव बना रहा था।
📄 BSTC चयन के बाद बढ़ाया दबावमहिला ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पहले उसका BSTC में चयन हुआ, जिसके बाद आरोपी अकाउंटेंट ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह उसी के स्कूल में इंटर्नशिप करे, अन्यथा वह उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।
महिला का आरोप है कि आरोपी ने लंबे समय तक उसे डर और धमकी के साये में रखा और ब्लैकमेल करके शारीरिक संबंध बनाता रहा।
पीड़िता की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस ने धारा 376 (रेप), 506 (धमकी) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत दर्ज करवाए जाएंगे।
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला कोई नया नहीं है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने करीब सात साल पहले उसे झांसा देकर संबंध बनाए और इसके बाद लगातार उसे धमकाता रहा।
हर बार आरोपी उसे यह कहकर डराता था कि अगर उसने किसी को बताया तो उसके निजी वीडियो वायरल कर देगा और उसकी नौकरी भी छिन जाएगी।
पुलिस जांच के साथ-साथ इस पूरे मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है। विभाग स्तर पर भी आरोपी अकाउंटेंट के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
वहीं, महिला शिक्षक को सुरक्षा मुहैया कराने और मनोवैज्ञानिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
You may also like

माउंट आबू में खाया भरपेट खाया खाना, 10,900 रुपये का बिल देख भागे गुजराती टूरिस्ट, बॉर्डर पर हो गया 'खेल'

हाईटेंशन लाइन से छूने पर बस में दौड़ा करंट, दो की मौत

विजेंदर सिंह बर्थडे स्पेशल: एक नौकरी का पीछा करते-करते बन गए ओलंपिक मेडलिस्ट, इतिहास रचकर बने यूथ आइकन

उत्तराखंड में दुल्हन, कुवैत में दूल्हा... वीडियो कॉल के जरिए निकाह हुआ कबूल

सूर्यकुमार यादव के निशाने पर रोहित और कोहली के रिकॉर्ड, ये काम करते ही ऑस्ट्रेलिया में रच देंगे इतिहास





