कांकरोली थाना क्षेत्र में राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन के प्रतापपुरा फ्लाईओवर पर कार सवार बदमाशों ने पहले बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी। उसके गिरने पर आरोपियों ने कार को रिवर्स कर युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानाधिकारी हंसराम सीरवी ने बताया कि आमेट के खाखरमाला गांव निवासी शेरसिंह (35) पुत्र जोधसिंह चूंडावत मंगलवार सुबह अपनी पत्नी प्रमोद राणावत के साथ बाइक पर घर से निकला था। पत्नी को आमेट राजीविका कार्यालय में छोड़ने के बाद वह बालोतरा के लिए निकला था। भीलवाड़ा-राजसमंद फोरलेन पर प्रतापपुरा ओवरब्रिज पर पीछे से आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। शेरसिंह नीचे गिर गया। करीब 200 मीटर तक बाइक को घसीटने के बाद कार रुकी और फिर रिवर्स कर युवक के पास पहुंची। कार सवार दो-तीन बदमाश उतरे और धारदार हथियार से शेरसिंह का सिर धड़ से अलग कर दिया।
शेरसिंह की पत्नी प्रमोद राणावत ने बताया कि शेरसिंह पहले अहमदाबाद में रहता था, जहां कैटरिंग का काम करता था। करीब दो-तीन माह पहले वह नौकरी छोड़कर घर आ गया। इसके चलते आए दिन दंपती और परिजनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता रहता था। एक माह पहले भी घर पर लोन की किस्त को लेकर शेरसिंह से झगड़ा हुआ था। अब वह रेस्टोरेंट खोलने के लिए बालोतरा चला गया था। ग्रामीणों ने बताया कि शेरसिंह ने करीब 10-12 साल पहले मावली तहसील के गोदला गांव में अपने ही गोत्र की युवती से प्रेम विवाह किया था। इसके चलते परिजन नाराज थे। इससे पहले शेरसिंह तस्करी के मामले में जेल भी जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद वह अहमदाबाद चला गया।
You may also like
Aaj ka Rashifal 12 August 2025 : आज का राशिफल ग्रहों का बदलाव ला सकता है बड़ा परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर असर
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस
Aaj ka Love Rashifal 12 August 2025 : प्यार में मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट या रोमांटिक डेट का मौका,देखें आज का लव राशिफल
ब्राजील-अमेरिका मीटिंग टैरिफ विवाद के चलते रद्द
कुणाल नय्यर ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के दिनों को याद किया