अमृत आहार योजना के तहत राजस्थान में आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों को सप्ताह में 5 दिन दूध मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने करीब एक माह बाद केंद्रों पर दूध पाउडर की आपूर्ति शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर पहुंच चुका है। वहीं, कुछ केंद्रों पर इसे पहुंचाया भी जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिसंबर में तीन माह के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर भेजा था। अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दूध पाउडर फरवरी में ही खत्म हो गया। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर की आपूर्ति नहीं हो सकी। ऐसे में अप्रैल माह में बच्चों को दूध नहीं मिला। अब विभाग ने तीन माह के लिए दूध पाउडर की आपूर्ति शुरू कर दी है। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर पहुंच गया है, वहां सप्ताह में 5 दिन बच्चों को दूध पिलाया जा रहा है।
कार्यादेश जारी
अमृत आहार योजना के तहत तीन माह के लिए दूध की आपूर्ति की गई है। कार्यादेश मार्च में ही जारी कर दिया गया था, लेकिन परिवहन के कारण केंद्रों पर आपूर्ति अब हो पाई है। जिन केंद्रों पर अभी तक दूध पाउडर नहीं पहुंचा है, वहां अगले 15 दिन में दूध पाउडर पहुंच जाएगा।
You may also like
भूटान ने 5,000 मेगावाट हाइड्रोपावर परियोजनाओं के लिए अदाणी समूह के साथ किया एमओयू
जुबिन नौटियाल ने पीएम मोदी संग शेयर की तस्वीर, बोले – 'प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद'
भारत में इस दिन होगी मानसून की एंट्री, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा
बिच्छू या साँप किसका जहर सबसे ज्यादा खतरनाक , जानें यहाँ ˠ
जानिए कितना कमाती है पतंजलि आयुर्वेद और आखिर क्या करते है बाबा रामदेव अपनी कमाई का, जानिए विस्तार से ˠ