Next Story
Newszop

'सीएम चाहें तो मेरा एनकाउंटर करा दें...' हनुमान बेनीवाल का भजनलाल शर्मा पर तीखा वार, जानिए विवादित बयान के पीछे क्या है वजह ?

Send Push

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम पर बिजली कनेक्शन काटे जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मैंने बेढम, जोगाराम और सीएम पर आरोप लगाया, इसलिए मुझे बदनाम करने के लिए मेरे घर का बिजली कनेक्शन काटा गया। उन्होंने सीएम भजनलाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर इतनी ताकत है तो मुझे एनकाउंटर में मरवा दो। तब मैं मानूंगा कि भजनलाल में ताकत है। या फिर मुझे किसी केस में गिरफ्तार कर लो। ऐसी ओछी हरकतों से कुछ नहीं होगा। इस बयान की एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

"कनेक्शन मेरे नाम पर नहीं है"
हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से कहा, "मेरे घर पर एक व्यक्ति को भेजकर बिजली कनेक्शन काटा गया। उससे कहा गया कि जाकर चुपके से कनेक्शन काट दो या फिर खंभे से ही काट दो, ताकि मीडिया को बता सको कि हनुमान बेनीवाल का बिजली बिल बकाया है, इसलिए कनेक्शन काटा गया। कनेक्शन मेरे नाम पर नहीं है। कनेक्शन मेरे भाई के नाम पर है।" 

करीब 11 लाख रुपए का बिल है पेंडिंग
बिजली विभाग का कहना है कि करीब 11 लाख रुपए का बिजली बिल लंबे समय से पेंडिंग था, जिसके लिए कई बार नोटिस भी दिए गए थे। इसके बाद भी बकाया नहीं चुकाने पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया। करीब 11 लाख रुपए का बिजली बिल जून 2025 तक पेंडिंग है। इस पर बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

हनुमान के भाई को पांच बार नोटिस भेजा गया
बिजली कनेक्शन हनुमान बेनीवाल के बड़े भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बुधवार (2 जुलाई) को रामदेव बेनीवाल के बेटे प्रेमसुख बेनीवाल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। उनका 10 लाख 75 हजार 6 सौ 58 रुपए का बिजली बिल जून 2025 तक पेंडिंग था। हनुमान बेनीवाल के भाई को बिजली बिल जमा कराने के लिए पांच बार नोटिस दिया गया। बेनीवाल के भाई प्रेमसुख ने 27 मार्च 2025 को मात्र 2 लाख रुपए का बिजली बिल जमा कराया था। उनसे बाकी राशि किश्तों में जमा कराने का वादा किया गया था।

समझौता शुल्क भी जमा नहीं कराया
इसके अलावा 27 मार्च को मामला समझौता समिति में ले जाने के लिए आवेदन भी दिया गया था, लेकिन आज तक समझौता शुल्क जमा नहीं कराया गया। इसके बाद आज बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। बिजली विभाग ने बताया कि हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख का बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही अन्य कनेक्शन भी काटे गए।

Loving Newspoint? Download the app now