जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर रिंग रोड पर महापुरा बस स्टॉप के पास मंगलवार रात एक गैस टैंकर ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में गैस टैंकर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टैंकर और ट्रक चालक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया।
भांकरोटा थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे टैंकर से गैस लीक होने की अफवाह के बाद अजमेर रोड पर अफरा-तफरी मच गई। इससे वाहनों की आवाजाही रुक गई। सूचना मिलने पर भांकरोटा थानाधिकारी मनीष गुप्ता, बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा और एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया
पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया। बाद में पुलिस ने टैंकर की जांच की और खाली मिलने पर राहत की सांस ली। घायल टैंकर चालक महाराज सिंह और ट्रक चालक राजीव वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुहाना से अजमेर जा रहा था टैंकर
भांकरोटा थाना प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि इंडियन गैस का एक खाली टैंकर मुहाना से अजमेर रोड पर जा रहा था। इसी दौरान टैंकर का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त टैंकर को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया।
You may also like
ओसाका एक्सपो में चाइना पैवेलियन ने 13 लाख से ज्यादा आगंतुकों का स्वागत किया
गौरव खन्ना की बिग बॉस 19 में एंट्री: ट्रोलिंग और तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से
TVS Ronin 2025 Review : ABS, LED DRL और SmartXonnect जैसे फीचर्स से भरपूर बाइक!
WATCH: 'झूठ बोलूं तो गलत होगा…' निजी विवाद पर बोले शमी, खुलकर बताई दिल की बात
डायरेक्टर अभिशन जीविंथ बनेंगे हीरो, सौंदर्या रजनीकांत की मूवी में करेंगे लीड रोल