डूंगरपुर में रोडवेज बस स्टैंड पर आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर बस स्टैंड के पास विस्फोट की सूचना मिली। इस दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर फैली।
सूचना मिलते ही विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कुछ विभागों की ओर से तत्काल रिस्पांस दिया गया, जबकि कुछ विभाग देरी से पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। एक साथ कई मरीजों के अस्पताल पहुंचने पर आपातकालीन व्यवस्थाओं को परखा गया।
कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बुधवार रात को ऑपरेशन ब्लैक आउट को लेकर नागरिकों से सतर्क रहने की अपील भी की। इस मॉक ड्रिल के जरिए विभिन्न विभागों की तत्परता और आपातकालीन रिस्पांस टाइम का आकलन किया गया।