भीमसागर कस्बे में उजाड़ नदी पर स्थित भीमसागर बांध के गेट जुलाई के प्रथम सप्ताह में पहली बार खोले गए हैं। मंगलवार रात क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण भीमसागर बांध करीब 7 घंटे में लबालब भर गया। इसे देखते हुए बुधवार सुबह 6 बजे भीमसागर बांध के गेट खोलकर अतिरिक्त जल निकासी शुरू की गई।
लगातार हो रही बारिश के चलते भीम सागर बांध के दो गेट खोले है।नीचे के इलाकों में अलर्ट किया है।#Jhalawar #Kota #rajasthan #mansoon pic.twitter.com/5WWuwgrPj8
— Journalist Hemraj (@Hemraj_GurjarDB) July 2, 2025
मंगलवार रात जिले में हुई भारी बारिश के बाद बांध में पानी की आवक देखने लोग उमड़ पड़े। बांध एक्सईएन पंकज सिंह ने बताया कि बांध का जलस्तर 1002 से ऊपर जाने के बाद बांध के तीन गेट 15 फीट खोलकर करीब 9270 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा गया। दोपहर में बांध की आवक धीमी हुई तो देर शाम तक 1 गेट 3 फीट खोलकर 1900 क्यूसेक पानी की निकासी जारी रही। मंगलवार रात 11 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक बांध स्थल पर 205 मिमी (करीब 8 इंच) बारिश दर्ज की गई।
बांध का एक गेट खोला गया
रीछवा. कस्बे सहित क्षेत्र में रात्रि को हुई तेज बारिश के चलते कालीसिंध बांध में पानी की आवक हुई। तेज बारिश के चलते पानी की आवक होने पर बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह ने बताया कि रात्रि को क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद कालीसिंध बांध का एक गेट करीब एक मीटर खोलकर 120.2 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।
You may also like
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
Orlando Bloom और Katy Perry के ब्रेकअप के बाद की भावनाएँ
सूर्या विजय सेतुपति की फिल्म 'फीनिक्स' के लिए थलापति विजय का पहला रिव्यू
Kaalidhar Laapata: एक दिल को छू लेने वाली कहानी
बिहार में चुनाव हारने का बहाना बना रहे राहुल गांधी : शांभवी चौधरी