राजस्थान से मानसून विदा हो रहा है, लेकिन पूर्वी राजस्थान में मानसून का असर सात दिन तक देखने को मिलेगा। ऐसे में 17 सितंबर से चार जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 16 सितंबर को मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, दक्षिण-पूर्वी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है।वहीं, इसके बाद 17 सितंबर से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने वाला है, जिसके चलते 9 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते मानसून समय से पहले विदा हो रहा है।वैसे तो मानसून की विदाई का दौर 17 सितंबर से शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार मानसून तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से ही लौट गया है, जिसके चलते जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर से मानसून विदा हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 17 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी भागों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर को बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर को बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
You may also like
PPF से सिर्फ सेविंग नहीं` अब बनाएं करोड़ों की संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ
जब पत्नी में दिखने लगे` ऐसे लक्षण तो पति की बर्बादी तय है जानिये क्या है
शादी के बाद बीवी को` निकल आई दाढ़ी मूंछ पति ने टटोला तो उड़ गए होश
ये तो गजब हो गया:` महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
सिर्फ 1 चमच रोज़। इन` 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले