गंगापुर सिटी के रीको औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह निर्माणाधीन मकान में आग लग गई। मकान में आरसीसी के लिए लगाई गई लकड़ी की शटरिंग में आग लग गई। मकान मालिक मुकेश मीना ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही भवन की छत डाली गई थी। इंजीनियर ने आरसीसी के लिए लकड़ी का ढांचा लगाया था।
भवन में रोशनी के लिए एलईडी भी लगाई गई थी। सोमवार रात 12 बजे तक मकान के सामने आवाजाही चल रही थी। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया।
दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मुकेश ने बताया कि इंजीनियर के निरीक्षण के बाद ही नुकसान का आकलन व छत को हुए नुकसान की जानकारी मिल सकेगी।
You may also like
भीलवाड़ा: हमीरगढ़ में हथियारों की सप्लाई की सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, तीन अन्य बदमाश डिटेन
Rain Likely in 40 Madhya Pradesh Districts on May 2–3; Heatwave Alert for Ratlam, Neemuch, and Mandsaur
राजस्थान के इस जिले में महिला डॉक्टर ने CMHO और LDC पर लगाये यौन शोषण के गंभीर आरोप, FIR दर्ज
यमुनानगर में महिला की तेजधार हथियार से हत्या, खेतों में मिला शव
DC vs KKR: सुनील नरेन की 3 जादुई गेंदो ने पलट दिया पुरा मैच, दिल्ली के लिए जीत से रह गई दूर